तूने कहा था यह साथ ना छोड़ेंगे, यह सिलसिले मुलाकात ना छोड़ेंगे। याद कर कसम खाई थी,साथ जन्म साथ निभाने की, और बोला था, कभी तेरा हाथ न छोड़ेंगे।। क्या हुए तेरे वो सारे वादे, कि मर जायेंगे, फिर भी तेरी आस ना छोड़ेंगे और आज हाथ तो हाथ दिल भी तोड़ दिया तूने। ©Rohit Sudhir Sharma #Apni_kalam #Twowords Er.ABHISHEK SHUKLA