Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतने साल हो गए इक्क दूजे को जाने पहचान भी गए इक दू

इतने साल हो गए इक्क दूजे को जाने
पहचान भी गए इक दूजे को दिल की गहराइयों से 
बात भी करते हैं दुख दर्द और सुख का भाव भी समझते हैं
प्यार भी बहुत करते हैं 
दोस्ती ऐसी कि कुछ छुपाते नहीं हैं, 
राज दिलों के बताते भी हैं रह गई कसर सिर्फ मिलने की 
कभी आना मेरी गली तो मिलना जरूर
 मैं भी कोशिश करूंगा तेरे पास आने की जरूर

©Dr  Supreet Singh
  #इतने_साल_हुए......