काहे को रटना एक एक सवाल, जब ढूंढ हम सकते हर एक जवाब। रटने से क्या ही होगा फायदा, जब भूल जाना है इसको हर बार। क्यों न सोचते तुम बता दो, कि क्यों साइन नब्बे पर होता एक? क्यों parallelogram का एरिया, होता है प्रोडक्ट ऑफ बेस एंड हाइट? जब सोचने लगोगे सब ये सवाल, तब तो होगा न ईजी पढ़ने का बवाल। क्या कभी ये सोचा है तुमने, कि ट्रिगो की क्या जरूरत थी? या सोचो जरा तुम जब मैं ये बोलूं, सब्ट्रेक्शन है नेगेटिव का एडिशन ही। जब तक हम सवालों को ना उठाएंगे, तब तक हम इनसे यूं ही उलझेंगे। इस तरह से निपटेगा सब ये बवाल, जब खोद के निकालोगे हर सवाल। ©Shubham36 #Mathematics #Learning with my #teaching way. #motaviton #Inspiration #success #love #Curiosity