पाँव की पाजेब का अपनी तू मुझे घुंघरू बना ले। दिल झूम उठे मेरा जो तू मुझको पाँव में सजा ले। घुंघरू की तरह तेरे लिए बजता ही रहूंगा जीवन भर। गर मेरी तमन्नाओं को तू अतनी तमन्नाओं में मिला ले। बादलों के संग-संग तेरे प्यार में उड़ने लगा हूं मैं भी। बन जा मेरे प्यार के नीर की बदली मुझको भीगा दे। छोटी सी दुनियां है मेरी, मेरे ख्वाबों का कोई अंत नहीं। ओढ़ के मेरे प्यार की चुनर, ख्वाबों को हकीकत बना दे। खामोशियां भी तेरी, खनक-खनक कर कहने लगी हैं। कह देती हैं बात सारी, जो लब तुम्हें कहने नहीं देते हैं। आंखों में तेरी बस कर, तुझे दुनियां से बचा के रखूंगा। आंखों का काजल बना कर, गर तू आंखों में सजा ले। बजने लगी हैं दिल में मेरे, तेरे प्यार की सुरीली सरगम। बढ़ जाए दिल की धड़कन, जो तू मुझे अपना बना ले। #yqbaba #yqdidi #myquote #openforcollab #collabwithmitali #ghungrookitarah #ghunghroo 📀Time limit till 11:59 pm tommorow... 📀No word limit 📀You have to maintain these hashtags