ये जो बात है ,अल्फ़ाज़ हैं इनमें बस तेरा ही नाम है तुझे सोचना तुझे चाहना यही तो मेरा काम है तुझसे शुरू तुझपे खत्म मेरी हर सुबह और शाम है अब तू ही बता , कैसे तुझे अब भुलाऊँ मैं क्योंकि ये जो बात है ,अल्फ़ाज़ हैं इनमें बस तेरा ही नाम है #नाम_तेरा