कहने को था लेकिन भरोसा, तोड़ दिया गया चाभी नहीं मिली तो ताला, तोड़ दिया गया इक दिल जिसके भरोसे गुज़र रही थी उम्र मेरी उसकी नज़र मे था खिलौना, तोड़ दिया गया इक इरादा था कि मोहब्बत मिली तो कर लेंगे उसकी खुशी के ख़ातिर इरादा, तोड़ दिया गया इज़हार किया उससे तो नाराज़गी खुद से हुई कस्दन ऐसा किया सबसे नाता, तोड़ दिया गया आइने में खुद की सूरत संवारते थे कभी उसमे सीरत नहीं दिखी तो आईना, तोड़ दिया गया ~अब्दुल हादी कहने को था लेकिन भरोसा, तोड़ दिया गया चाभी नहीं मिली तो ताला, तोड़ दिया गया इक दिल जिसके भरोसे गुज़र रही थी उम्र मेरी उसकी नज़र मे था खिलौना, तोड़ दिया गया इक इरादा था कि मोहब्बत मिली तो कर लेंगे उसकी खुशी के ख़ातिर इरादा, तोड़ दिया गया