Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना सोचे किसीका हम बुरा ना करे किसीका हम बुरा मन मे

ना सोचे किसीका हम बुरा
ना करे किसीका हम बुरा
मन में बस एक आस हो
सबका ही बस हो भला

मंगल हो मंगल हो, सबका ही मंगल हो
तेरा भी मंगल हो, मेरा भी मंगल हो

भाव द्वेष का हटे, और हृदय में प्रेम पले
भटके ना हम राहों से, पथ पर सत्य की चले

ना ले झूठ का आसरा
ना कपट की हो भावना
मन में बस एक आस हो
सबका ही बस हो भला

मंगल हो मंगल हो, सबका ही मंगल हो
तेरा भी मंगल हो, मेरा भी मंगल हो

©Bhimesh Bhitre
  #mangalho #mangal #prayer #प्रार्थना