Nojoto: Largest Storytelling Platform

डियर जिंदगी हर मोड़ पर तुमने कुछ नया सिखाया है गिर

डियर जिंदगी हर मोड़ पर तुमने कुछ नया सिखाया है
गिरकर संभलने का, संभल कर चलने का हुनर मैंने तुमसे ही तो पाया है 
शिकायते जब भी हुई  कभी तुमसे उन्हें दूर करने का रास्ता भी तुमने दिखाया है 
मेरी सारी उलझनओं को तुमने ही तो सुलझाया है
गिरकर संभलने का, संभल कर चलने का हुनर मैंने तुमसे ही तो पाया है
 याद है मुझे कुदरत के सबसे खूबसूरत तोहफे को खोने के बाद 
जब मुझे तुमसे नफरत हो गई थी
 मगर बदलते वक्त हालात और तजुर्बेो से तुमने मुझे ये बताया है
 मैंने तो बस एक ही तोहफा खोया है कुछ लोगों ने तो अपना सबकुछ  गवाया है 
 देकर मुझे लेखन का ये खूबसूरत हुनर, तुमने मुझे खुद से प्यार करना सिखाया  है
गिरकर संभलने का, संभल कर चलने का हुनर मैने तुमसे ही तो पाया है
 डियर ज़िंदगी हर मोड़ पर तुमने कुछ नया सिखाया है
Anshu writes 💕💕💕मेरेअल्फाज💕💕💕
#Dearzindagi 😘😘😘😘
#Zindagi #Love #Life
#Nojotohindi #Nojoto 
#Nojotoqoutes #poetry
#Nojotopoetry #qoutes
डियर जिंदगी हर मोड़ पर तुमने कुछ नया सिखाया है
गिरकर संभलने का, संभल कर चलने का हुनर मैंने तुमसे ही तो पाया है 
शिकायते जब भी हुई  कभी तुमसे उन्हें दूर करने का रास्ता भी तुमने दिखाया है 
मेरी सारी उलझनओं को तुमने ही तो सुलझाया है
गिरकर संभलने का, संभल कर चलने का हुनर मैंने तुमसे ही तो पाया है
 याद है मुझे कुदरत के सबसे खूबसूरत तोहफे को खोने के बाद 
जब मुझे तुमसे नफरत हो गई थी
 मगर बदलते वक्त हालात और तजुर्बेो से तुमने मुझे ये बताया है
 मैंने तो बस एक ही तोहफा खोया है कुछ लोगों ने तो अपना सबकुछ  गवाया है 
 देकर मुझे लेखन का ये खूबसूरत हुनर, तुमने मुझे खुद से प्यार करना सिखाया  है
गिरकर संभलने का, संभल कर चलने का हुनर मैने तुमसे ही तो पाया है
 डियर ज़िंदगी हर मोड़ पर तुमने कुछ नया सिखाया है
Anshu writes 💕💕💕मेरेअल्फाज💕💕💕
#Dearzindagi 😘😘😘😘
#Zindagi #Love #Life
#Nojotohindi #Nojoto 
#Nojotoqoutes #poetry
#Nojotopoetry #qoutes