विचारों की गिरफ्त में आकर, यहाँ-वहाँ की बातों को दिल से लगाकर, जाने क्यों हम खुद में खुद से रूठ गए, हम पागल, कहाँ की बात लेकर बैठ गए|| माना, बातें ही है जो चुभती हैं, रह-रह कर मन में वो उठती हैं, मगर सोचो, हम क्यों इनको लेकर ऐंठ गए, हम पागल, कहाँ की बात लेकर बैठ गए|| इंसान अपने ही विचारों का क़ैदी है, अक्सर इधर उधर की बातें दिल में बैठा लेता है... #कहाँकीबात #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #aprildiary #vineetvicky #encoreekkhwab #हमपागल