Nojoto: Largest Storytelling Platform

Environment कि बिगड़ रहा हैं पर्यावरण हर दिन, ये

Environment कि बिगड़ रहा हैं पर्यावरण हर दिन, 
ये हालत सिर्फ़ नहीं हैं हमारे देश के, 
ये है पूरी दुनिया के पर्यावरण की, 

इस विकास के नाम पर तो बढ़ रही हैं, 
दुनिया आगे लेकिन हो रहा कितना, 
नुकसान पर्यावरण को देख क्यों नहीं पाता, 
है इंसान खोल दे अपनी ये आँख ओर, 
नजर डाल तू इस बिगड़ ते हुए पर्यावरण पर, 

माना की जरूरी है परिवर्तन भी, 
नियम भी रहा हैं ये संसार का ,
लेकिन परिवर्तन के साथ ही, 
सबका ध्यान रखना भी है जरूरी, 
है इंसान खोल दे अपनी ये आँख ओर, 
नजर डाल तू इस बिगड़ ते हुए पर्यावरण पर, 

हमने अपने मतलब के लिए क्या नहीं किया, 
काटने लगे पेड़ जंगलों में से और खोद रहे, 
ज़मीन तरह-तरह की धातुओं के लिए, 
नहीं रहे वो गाँव पहले जैसे अब तो, 
बदल रहे है वो भी विकास के नाम पर, 
शहरों में भी बना रहे लंबी सड़के काट कर पेड़, 
और बढ़ रहा वायु का प्रदूषण गाड़ियों से, 

है इंसान खोल दे अपनी ये आँख,
अभी भी वक़्त है बदल जा ओर, 
रोक ले इस प्रकृति के विनाश को, 

आओ मिल कर ये प्रतिज्ञा ले हम इस 
पर्यावरण के दिन की सब मिल कर, 
अपने घर के आगे या फिर कोई अच्छी, 
जगह पर पेड़ उगाये ओर बदले पर्यावरण को..🙂

©Saurin Soni #day #Quotes #igwriters #India #Morning #Nojoto #environment #environment_day  #Inspiration #EnvironmentDay2021  vidhi kajla20 Bandna Ji SARFRAJ ALAM Shristi Yadav Sangeeta Yadav
Environment कि बिगड़ रहा हैं पर्यावरण हर दिन, 
ये हालत सिर्फ़ नहीं हैं हमारे देश के, 
ये है पूरी दुनिया के पर्यावरण की, 

इस विकास के नाम पर तो बढ़ रही हैं, 
दुनिया आगे लेकिन हो रहा कितना, 
नुकसान पर्यावरण को देख क्यों नहीं पाता, 
है इंसान खोल दे अपनी ये आँख ओर, 
नजर डाल तू इस बिगड़ ते हुए पर्यावरण पर, 

माना की जरूरी है परिवर्तन भी, 
नियम भी रहा हैं ये संसार का ,
लेकिन परिवर्तन के साथ ही, 
सबका ध्यान रखना भी है जरूरी, 
है इंसान खोल दे अपनी ये आँख ओर, 
नजर डाल तू इस बिगड़ ते हुए पर्यावरण पर, 

हमने अपने मतलब के लिए क्या नहीं किया, 
काटने लगे पेड़ जंगलों में से और खोद रहे, 
ज़मीन तरह-तरह की धातुओं के लिए, 
नहीं रहे वो गाँव पहले जैसे अब तो, 
बदल रहे है वो भी विकास के नाम पर, 
शहरों में भी बना रहे लंबी सड़के काट कर पेड़, 
और बढ़ रहा वायु का प्रदूषण गाड़ियों से, 

है इंसान खोल दे अपनी ये आँख,
अभी भी वक़्त है बदल जा ओर, 
रोक ले इस प्रकृति के विनाश को, 

आओ मिल कर ये प्रतिज्ञा ले हम इस 
पर्यावरण के दिन की सब मिल कर, 
अपने घर के आगे या फिर कोई अच्छी, 
जगह पर पेड़ उगाये ओर बदले पर्यावरण को..🙂

©Saurin Soni #day #Quotes #igwriters #India #Morning #Nojoto #environment #environment_day  #Inspiration #EnvironmentDay2021  vidhi kajla20 Bandna Ji SARFRAJ ALAM Shristi Yadav Sangeeta Yadav
soniss5849288021393

Saurin Soni

New Creator