Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल अखबार रख छोड़े थे, मेरी चौखट पर; कुछ फिर वापस ब

कल अखबार रख छोड़े थे, 
मेरी चौखट पर;
कुछ फिर वापस बटोर लाया ।
सोचा यही बचा है, 
समेटने सहेजने को,
याद तो रखना छोड़ ही दिया है ।।

अगले दिन कुछ और गायब हुए,
चाय पीते वक़्त मैंने नोटिस किया ।
लगता है कहीं कोई और भी
इन्ही पुराने पृष्ठों में 
ढूंढ रहा था 
वक़्त के खोये पलों को ।।

(क्रमशः) //उड़ान//

कल अखबार रख छोड़े थे, 
मेरी चौखट पर;
कुछ फिर वापस बटोर लाया ।
सोचा यही बचा है, 
समेटने सहेजने को,
याद तो रखना छोड़ ही दिया है ।।
कल अखबार रख छोड़े थे, 
मेरी चौखट पर;
कुछ फिर वापस बटोर लाया ।
सोचा यही बचा है, 
समेटने सहेजने को,
याद तो रखना छोड़ ही दिया है ।।

अगले दिन कुछ और गायब हुए,
चाय पीते वक़्त मैंने नोटिस किया ।
लगता है कहीं कोई और भी
इन्ही पुराने पृष्ठों में 
ढूंढ रहा था 
वक़्त के खोये पलों को ।।

(क्रमशः) //उड़ान//

कल अखबार रख छोड़े थे, 
मेरी चौखट पर;
कुछ फिर वापस बटोर लाया ।
सोचा यही बचा है, 
समेटने सहेजने को,
याद तो रखना छोड़ ही दिया है ।।
calmkazi6439

CalmKazi

New Creator