Nojoto: Largest Storytelling Platform

30/01/2024 एक दिल तेरे लिए एक जान तेरे लिए। हमने स

30/01/2024
एक दिल तेरे लिए एक जान तेरे लिए।
हमने सजाया है ये जहान तेरे लिए।

चेहरा चमकता हुआ दिखाई देता है मगर,
दिल पे हैं ज़ख्मों के निशान तेरे लिए।

हम तो काट लेते फ़क़ीरी में तमाम ज़िंदगी अपनी,
जो भी जुटाए हैं कुछ सामान तेरे लिए।

आजकल तेरे नाम से देते हैं ताने ये लोग मुझको,
ख़ुद को बनाया है इंसान तेरे लिए।

मेरे तो पैरों तले ज़मीन तलक न थी,
और फैला दिया है ये आसमान तेरे लिए।

शिद्दत इश्क़ में तड़पने की कोई मुझसे पूछे,
हर सांस सजाती है अरमान तेरे लिए।

तुम साथ हो तो सब कुछ खूबसूरत है,
तेरी हर अदा का दीवाना है 'हिसाम' तेरे लिए।

©Hisamuddeen Khan 'hisam'
  #seashore #Poetry #Shayari #Nojoto #nojotohindi #hisamshayari  SIDDHARTH.SHENDE.sid Grewal ji Tafizul Sambalpuri Brijesh Gupta Manzoor Alam Dehalvi