चलो कुछ वक़्त निकाला जाये मुझे तुमसे इतना प्यार है तेरी हर बातो पे मुझे एतबार है। सोचता हूँ कि कर दूँ इजहार-ए-मोहब्बत तुमसे, पर डरता हूँ कि कहीं नाराज न हो जाओ ये सुनकर हमसे, इससे पहले की तू किसी और कि हो जाये, उससे पहले एक-दूसरे को जानने के लिए चलो कुछ वक्त निकाला जाए।। #ChaloKuchhWaqtNikalaJaye चलो कुछ वक्त निकाला जाए