Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो कुछ वक़्त निकाला जाये मुझे तुमसे इतना प्यार है

चलो कुछ वक़्त निकाला जाये मुझे तुमसे इतना प्यार है 
तेरी हर बातो पे मुझे एतबार है।
सोचता हूँ कि कर दूँ इजहार-ए-मोहब्बत तुमसे,
पर डरता हूँ कि कहीं नाराज न हो जाओ ये सुनकर हमसे,
इससे पहले की तू किसी और कि हो जाये,
उससे पहले एक-दूसरे को जानने के लिए चलो कुछ वक्त निकाला जाए।। #ChaloKuchhWaqtNikalaJaye चलो कुछ वक्त निकाला जाए
चलो कुछ वक़्त निकाला जाये मुझे तुमसे इतना प्यार है 
तेरी हर बातो पे मुझे एतबार है।
सोचता हूँ कि कर दूँ इजहार-ए-मोहब्बत तुमसे,
पर डरता हूँ कि कहीं नाराज न हो जाओ ये सुनकर हमसे,
इससे पहले की तू किसी और कि हो जाये,
उससे पहले एक-दूसरे को जानने के लिए चलो कुछ वक्त निकाला जाए।। #ChaloKuchhWaqtNikalaJaye चलो कुछ वक्त निकाला जाए