है कमी हर जगह तेरी रूह की मेरी हवाओं में के बर्फ बनके जम गई है अश्क़ याद तेरी मेरी निगाहों में बेबसी ये है कि होंठों पे तेरा ज़िक्र भी नहीं होता, पर दिल धड़कता है तेरे नाम पे की इस से सब्र भी नहीं होता मिल के बतानी है तुम्हे बातें मैने कितनी सारी, के तेरी पलकों को चूम के कहना है तेरी आँखें है कितनी प्यारी #BabyAisiChahiyeJoSaathLageAcchi #ThhodiKaminiHoParDilSeHoBacchi #DesiHaiYaarToBabySuitBhiDaalLio #ParDudeBhiHaiHumToDressBhiBawaalLio #NachengeDjPeDonoJaiseAngrejoKeBaapHai