#OpenPoetry कविता वो नहीं जिसकी कोई सीमा हो, कबि वो नहीं जिसकी नजर आम बस्तू मै कुछ खास देख ना सके। हार जीत नहीं है इसमें, क्योंकि सबकी सोच अलग है इसमें, कोई बरसात में खेलते बच्चो में आनंद खोज लेता, तो कोई इस बरसात में बुखार आए अनाथ बच्चो को भीगते हुए देख उसका गम समझ लेता #OpenPoetry #Devil #गम #कबि #कविता #हार् जीत