कौन? मै रूठा तुम भी रूठ गये तो फिर मनाएगा कौन? आज दरार है कल खाई होंगी तो फिर भरेगा कौन? मै भी चुप तुम भी चुप तो इस चुप्पी को फिर तोड़ेगा कौन? छोटी बात को लगा लोगे दिल से तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन? दुःखी मै भी तुम भी बिछड़ गए तो सोचो फिर हाथ बढ़ाएगा कौन? ना मै राजी ना तुम राजी तो फिर माफ़ करेगा कौन? डूब जायेगा यादों मै दिल कभी तो फिर उसे बचाएगा कौन? एक अहम् मेरा और एक तेरे अन्दर भी तो इस अहम् को फिर हराएगा कौन? जिंदगी किसको मिली है सदा के लिए तो फिर इन लम्हों मै अकेला रह जायेगा कौन? मूँद ली दोनों मे से अगर किसी दिन एक ने आँखे.... तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन? #Hope #Dard #चुप #teriyaad💕