Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों तन्हां छोड़ दिया तुमने तुझे क्यों दर्द नहीं

क्यों तन्हां छोड़ दिया तुमने तुझे
क्यों दर्द नहीं हुआ थोड़ा भी तुझे
क्या तुमने पहले से किसी को अपना बना लिया था
जो एक भी आंसू आया नही तुझे।

क्यों एक भी बार पलट कर देखा नही तुमने 
क्या पहले से इरादा बना लिया था
जो अब तक याद भी नही आई मेरी
क्या तुमने पहले भी किसी का दिल तोड़ दिया था
जो दर्द का एहसाह तक नही हुई तुझे।

हमने कभी सोचा भी नही था एक दिन
तुम अंजान हो जाओगे
पास हो कर भी दूर नज़र आओगे
हमें क्या पता हमारे दिल मे बसकर 
किसी और की जान बन जाओगे।

©Brij Mohan
  तन्हां छोड़ दिया............ ...  .  
Like share comment and follow ज़रूर करें।

और पढ़ते रहिए नई नई कविता और शायरी हरदम मेरे साथ।
#अधूरी ख्वाहिशें #टूटा दिल #बिखरे सपने #प्यार इश्क मोहब्बत #प्यासे दिल #दिल की तड़प #धोखा
brijmohan2743

Brij@m

New Creator

तन्हां छोड़ दिया............ ... . Like share comment and follow ज़रूर करें। और पढ़ते रहिए नई नई कविता और शायरी हरदम मेरे साथ। #अधूरी ख्वाहिशें #टूटा दिल #बिखरे सपने #प्यार इश्क मोहब्बत #प्यासे दिल #दिल की तड़प #धोखा

157 Views