Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसने तुमको खोया होगा, मुँह आँसु से धोया होगा!

जिसने  तुमको खोया होगा,
मुँह  आँसु  से धोया  होगा!

तेरे साथ,इतना हँसता था जो,
तेरे बगैर कितना रोया होगा!

जिसके सारे ख्वाब थी तू,
तेरे बिन कैसे सोया होगा!

कभी  वैसा नही  काटोगे तुम
कभी जैसा तुमने बोया होगा!

यहाँ  बहुत   दिल पत्थर होते है,
कभी पत्थर भी दिल होया होगा!

©vikas Rajodiya #lovevibes💕 
#Life_experience 
#
जिसने  तुमको खोया होगा,
मुँह  आँसु  से धोया  होगा!

तेरे साथ,इतना हँसता था जो,
तेरे बगैर कितना रोया होगा!

जिसके सारे ख्वाब थी तू,
तेरे बिन कैसे सोया होगा!

कभी  वैसा नही  काटोगे तुम
कभी जैसा तुमने बोया होगा!

यहाँ  बहुत   दिल पत्थर होते है,
कभी पत्थर भी दिल होया होगा!

©vikas Rajodiya #lovevibes💕 
#Life_experience 
#