जो कहते हैं उन्हें किसी का खौफ नहीं आँखों में उनके भी डर का मंजर छिपा रहता हैं मुमकिन हैं किनारों को पता भी न चले ठहरे पानी में भी एक बवंडर छिपा रहता हैं कोई माने-न-माने पर हकीकत तो हैं यही, रिश्तों का मकसद तो मतलब के अंदर छिपा रहता हैं लोग ढूँढते हैं खुदा को पत्थरों में कहीं, पर.. असली खुदा तो दिल के अंदर छिपा रहता हैं - एक Navodayan ✍️🧠 Soch aur satya #nikhilchaturvedani #eknavodyan #nojoto #truth #fact "गुमनाम"