कहां कोई इतना खुशनसीब होता हैं,,, की,,हर बहना के नसीब में कहा कोई भाई होता हैं ।। मेरी हर राखी अधूरी रह जाती हैं ,,, बिन भाईया के आगन सुना रहा जाता हैं ।। खुदा ने हर एक रिश्ते से नवाजा है मुझे,,, पर लगता हैं मेरा रखवाला बनाना खुदा ही शायद ये बात भूल गया है ।। काश मेरा भी एक भाई होता ,,, छोटा या बड़ा मगर मेरा भी एक भाई होता ।। छोटा होता तो ,,, बड़ी होने का फर्ज निभाती ।। बड़ा होता तो ,,, बन छोटी मै उसके उपर घ घोड़ा चड जाती ।। मगर छोटा होता या बड़ा होता ,,, उसके bike के पीछे बैठ मै,,,पूरा जग धूम आती ।।। काश मेरा भी एक भाई होता ।। #nojoto#happyrachhabandhan#rakhi#bahna#bhaai#pyaar