नफरतों का बीज कब तक बोओगे प्यार की होली तुम सब कब खेलोगे इतना सब कुछ हो रहा है फिर भी मुहब्बत की बात तुम हमसे कब करोगे देखना तुम्हें भी एक दिन शर्म आयेगी नफरतों के बीच हम कब तक जिओगे दुश्वारियां इतनी है की भूख से मर रहे है गरीबों को खाना कब तुम सब खिलाओगे अपनी गलती मान क्यूं नहीं लेते तुम बेवजह हंसना एक दिन सब पछताओगे गरीबों की आह लगेगी तुम्हें एक दिन आरिफ भूलकर भी तुम भुला न पाओगे नफरतों का बीज कब तक बोओगे प्यार की होली तुम सब कब खेलोगे इतना सब कुछ हो रहा है फिर भी मुहब्बत की बात तुम हमसे कब करोगे देखना तुम्हें भी एक दिन शर्म आयेगी नफरतों के बीच हम कब तक जिओगे