Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनिए...... बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्

सुनिए......
बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है
मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है
 
अदाएँ ले के आई है वो फ़ितरत के ख़ज़ानों से
जगा सकती है महफ़िल को नज़र के ताज़्यानों से
वो मलका है ख़िराज उस ने लिए हैं बोस्तानों से
बस इक मैं ने ही अक्सर की हैं ना-फ़रमानियाँ उस की

वफ़ा ख़ुद की है और मेरी वफ़ा को आज़माया है
मुझे चाहा है मुझ को अपनी आँखों पर बिठाया है
मिरा हर शेर तन्हाई में उस ने गुनगुनाया है
सुनी हैं मैं ने अक्सर छुप के नग़्मा-ख़्वानियाँ उस की

©Daniyal
  #love❤ #faalinlove #khubsurat #HaseenSapna 
#njotopoetry #nojatolove  kanishka Swati Srivastava MALLIKA  Anshu writer  Arshad Siddiqui