पहेली सी सहेली जो तब था वह सही था पर जो आज है वह भी गलत नहीं है, जो तब जिया था वह सच था पर जो अब महसूस हो रहा है वह भी सच है, जो था और जो है, उस में बटीं हुई ये जिंदगी, कभी लगती सुलझी हुई सहेली तो कभी बन जाती उलझी पहेली ये जिंदगी। #hindipoem #life #lifeasafriend #lifeasapuzzle #lovethelifetofullest #grishmaquotes #yqbaba #yqdidi