आज मेरी कलम ने फिर कागज़ से बात की फिर उसने अपनी मोहब्बत और चाहत की बात की... उसने कहा कि मेरे जज़्बात तेरे बिन अधूरे हैं मैं सिर्फ जिस्म हूँ,रूह तो तेरे हैं... मुझे कामिल होने के लिए जरूरत है तेरे साथ की आरज़ू इश्क है और तू वज़ह है उस हालात की... आज मेरी कलम ने फिर कागज़ से बात की... -Rashmi #merikalam #dream_achiever #nojotohindi #vichar #Rashmi #kavita #love #masoom_bachhi #pentopaper