कल से उपलब्ध होगा, आपकी अपनी मैगज़ीन का इस माह का यह अंक !! इस बार के अंक में 3 लेखक/ लेखिकाओं @deepajoshidhawan @rahulrahi_ और @akash_tiwari97 के आर्टिकल स्थाई कॉलम के तहत प्रकाशित हैं । इस श्रृंखला में @mushaaiir के साथ एक और साथी की रचना को स्थाई कॉलम के रूप में अगले अंक से प्रकाशित किया जाएगा । पञ्चदूत परिवार इन सभी कलमकारों को सलाम करता हैं । यह अंक कल से हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । अगर इस की हार्ड कॉपी आप के नजदीकी मैगज़ीन स्टॉल पर उपलब्ध नहीं है तो उस मैगज़ीन स्टोर का पता ईमेल करें ताकि हमारी पहुंच हो सकें । इस के लिए ढेरों कविताएं प्राप्त हुई थी और सभी को उचित सम्मान देने में हम नाकाम रहे हैं, हालांकि पहले की अपेक्षा अधिक पृष्ठ इस कॉलम में प्रकाशित हैं । जिन साथियों की रचना को हम प्रकाशित नहीं कर पाए हैं उनसे निवेदन है कि आप लिखते रहे जल्दी ही आपकी रचनाओं की वजह से हमारी मैगज़ीन का नाम होगा । हमारे अगले अंक का विषय है "पर्यावरण" इस विशाल मुख्य विषय पर आधारित अलग-अलग विषय पर रचनाओं का विषय 20 तारीख से पहले ईमेल कर के कन्फर्मेशन प्राप्त कर लें । #Magazine Cover #Gossip #Social Media