Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुमसे बात होती थी, तो सब आसान है ऐसा लगता था, स

जब तुमसे बात होती थी, तो सब आसान है
ऐसा लगता था,
सारी दिक्कते बेजान सा लगता था,पता नहीं खुदा को क्या मंजूर था

बिना किसी वजह के इतनी जल्दी
इतनी दूर कर देगा,

ऐसा कभी सोचने मे नही लगता था।

चलो मान लिया तुम्हें यही मंजूर था,

लेकिन तू भी जानता है कि हमारे रिश्ते इतने कमजोर नहीं थे

अब भी मुझे सब आसान लगता है, अगर तुम मेरे साथ हो
बाते हो ना हो, तुम मेरे साथ हो
मुझे यह समझकर भी जीने का मकशद दे दो

चाहे खुदा को कुछ भी मंजूर हो लेकिन मेरी तुझे पाने के जिद को देखकर 
 खुदा को भी अपने मंजूर को
नामंजूर करना पड़ेगा
 
Mr. Negative #Insistence to get you, I will make you in myself, if you are with me any condition ✍️✍️✍️  silent_soul_ Bepnah__Ishq her__bad__boy__ ^√Ghost¥writer^™ Payal Singh aman6.1
जब तुमसे बात होती थी, तो सब आसान है
ऐसा लगता था,
सारी दिक्कते बेजान सा लगता था,पता नहीं खुदा को क्या मंजूर था

बिना किसी वजह के इतनी जल्दी
इतनी दूर कर देगा,

ऐसा कभी सोचने मे नही लगता था।

चलो मान लिया तुम्हें यही मंजूर था,

लेकिन तू भी जानता है कि हमारे रिश्ते इतने कमजोर नहीं थे

अब भी मुझे सब आसान लगता है, अगर तुम मेरे साथ हो
बाते हो ना हो, तुम मेरे साथ हो
मुझे यह समझकर भी जीने का मकशद दे दो

चाहे खुदा को कुछ भी मंजूर हो लेकिन मेरी तुझे पाने के जिद को देखकर 
 खुदा को भी अपने मंजूर को
नामंजूर करना पड़ेगा
 
Mr. Negative #Insistence to get you, I will make you in myself, if you are with me any condition ✍️✍️✍️  silent_soul_ Bepnah__Ishq her__bad__boy__ ^√Ghost¥writer^™ Payal Singh aman6.1
vishalsaroj7419

Vishal Saroj

New Creator