Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब अंधःकार मिट जाएगा इक दिन रोशन सुबह होगी । भूल

सब अंधःकार मिट जाएगा 
इक दिन रोशन सुबह होगी ।
भूल जाओ बुरी यादे
अब नई सुनहरी दौर होगी ।।

अंधेरा तो आएगा हि
जैसे दिन और रात है होती ।
डरो मत इससे मेरे यारो
लढनेवालों को जितने कि 
पर्वाह नही होती ।।

जिंदगी में हार भी जरुरी होती है ।
क्योकी हर चिज जिन्हे आसानी से मिले
ऊन्हे गिरकर उभरने कि 
आदत नही होती ।।

हार मतलब सब अंत नही होता
हार के बाद नए सिरे से 
जितने कि तैय्यारी करोगे 
तो जित का झंडा लहराना 
कभी सिर्फ ख्वाब नही होता ।।

हर बार हर कोई 
पहली दफा नही जितता ।
हार से जो सिखता है 
वहि मुकद्दर का सिकंदर बन पाता है ।।

कई बार हार हमें 
कुछ ना कुछ देकर जाती है ।
कभी हमें दुसरी राह सुझाती है,
तो कभी गलतियों का एहसास दिलाती है ।।

*कवि -*

©Mangesh P Desai
  #haarjeet, #success_wuccess, #success_failure, #lifelessons, #mypoems,