तुम्हारे लिए ये "LOCKDOWN" नया होगा, पर हमें तो बचपन से चारदीवारी में कैद किया, कभी बंदिशे,तो कभी रीति - रिवाजों में जकड़ दिया, चौराहे तो हर मोड़ पे है,पर हर चौराहे पे है ,रूढ़ियों का बोलबाला, कभी हमारे छोटे कपड़े लोगो की आंखों में चुभते , तो,कभी हमारे बड़े सपने उनके अहंकार को बढ़ावा देते। डर है उन्हें की कहीं हम इन पिंजरों से उड़ ना जाए, दूर जाकर कहीं अपना घर ना बना ले, इसलिए झूठी मोह माया में बांध रखा है, लोग क्या सोचेंगे ये बचपन से सीखा रखा है, लड़के वाले पढ़ी लिखी लड़की ढूंढ़ते है, ये सोच के तुम लड़कियों को पढ़ाते हो, बस करो, क्यों रिश्तों का दिखावा करते हो? जरूरी है क्या की बस "श्रवण कुमार" ही हो , बेटियां भी तो "ज्योति कुमारी " हो सकती है, बस तुम हमसे पूछो ना कि हमे क्या चाहिए, फिर बस हम क्या,ये दुनिया भी झुका दे तुम्हारे क़दमों में।। 🖋️ANANYA SINGH कोई हमसे भी तो पूछो हमारी ख्वाहिश #parents #duniyawale #ritirivaaj #ladkiyan #ladkiyokizindagi #yqdidi #lifeofagirl