कुछ ने अच्छा समझा, कुछ ने उतना नही, जिसकी जैसी समझ थी वैसे मैं बन गया । पर मैं तो वैसे ही था, जैसा था! उनकी सोच ने मुझे अच्छा तो कभी खराब बना दिया। बाबू मैं तो वही था जो था और हूँ अभी भी वैसा जैसा हूँ ! मुझ में तुम में वही है, जो सब में है, मालिक को तू पहचान! नाम अलग पहचान अलग रंग अलग कपडे अलग, भाषा अलग, महजब अलग #realityoflife #realme #factoflife #prateekpathak_coach