Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी तो बदली हमारी पर बदली ना सोच तुम्हारी देत

जिंदगी तो बदली हमारी 
पर बदली ना सोच तुम्हारी 
देते जो ताना तुम हरदम 
सोचा तुमने बीती क्या मुझ पर 
सुन्दर काया का जो तुमने स्वप्न सजाया 
मेरा सुन्दर मन नज़र न आया 
दोष नही है तेरा सिर्फ 
समाज ने सिखालाया ये फर्क 
गोरा रंग सबको भाया 
बाह्य खुबसूरती का फैला साया 
मन की सुंदरता का मोल न जाना 
तुमने मुझको न पहचाना 
मुझको है कहना बस इतना 
सबसे अच्छी मन की सुंदरता। नमस्ते लेखको ।

आज के सेमीफाइनल के लिए विशेष तौर पर बोनस अंक के लिए कोलाब कीजिये । दिए गए विषय पर लिख़ें एक लघुकथा । आप इसे चंद शब्दों में कविता रूप में भी कह सकते हैं ।

कोलाब करे Pen n Popcorn के साथ और जोड़े अपने भावपूर्ण शब्द इस बैकग्राउंड पर ।

#pnphhhsemif1 #pnphindihaiham #pennpopcorn #collabwithpnp #yqbaba #yqdidi #pnphindi #YourQuoteAndMine
Collaborating with Pen n Popcorn
जिंदगी तो बदली हमारी 
पर बदली ना सोच तुम्हारी 
देते जो ताना तुम हरदम 
सोचा तुमने बीती क्या मुझ पर 
सुन्दर काया का जो तुमने स्वप्न सजाया 
मेरा सुन्दर मन नज़र न आया 
दोष नही है तेरा सिर्फ 
समाज ने सिखालाया ये फर्क 
गोरा रंग सबको भाया 
बाह्य खुबसूरती का फैला साया 
मन की सुंदरता का मोल न जाना 
तुमने मुझको न पहचाना 
मुझको है कहना बस इतना 
सबसे अच्छी मन की सुंदरता। नमस्ते लेखको ।

आज के सेमीफाइनल के लिए विशेष तौर पर बोनस अंक के लिए कोलाब कीजिये । दिए गए विषय पर लिख़ें एक लघुकथा । आप इसे चंद शब्दों में कविता रूप में भी कह सकते हैं ।

कोलाब करे Pen n Popcorn के साथ और जोड़े अपने भावपूर्ण शब्द इस बैकग्राउंड पर ।

#pnphhhsemif1 #pnphindihaiham #pennpopcorn #collabwithpnp #yqbaba #yqdidi #pnphindi #YourQuoteAndMine
Collaborating with Pen n Popcorn