Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं हार गया  अपने बनाये गए उन्हीं आदर्शों से जो मै

मैं हार गया 
अपने बनाये गए उन्हीं आदर्शों से
जो मैंने कभी अपने लिए बनाये थे
जिन आदर्शों के भरोसे जिंदगी काटने की सोची थी
मैं आज हार गया
अपनी ही नज़रों में गिर गया
अपने सपनों को टूटता हुआ देख कर
अपने भविष्य को बिखरा हुआ देख कर
उन अरमानों के बोझ तले दब गया हूँ मैं
अपने हौसलों को टूटता हुआ देखकर बिखर गया हूँ मैं
आज मैं सचमुच हार गया
मैं हार गया हूँ अपने उम्मीदों से
मैं हार गया हूँ अपने ख्वाहिशों से
हार हुई है मेरी अपने नज़रों के सामने
हारा हूँ मैं अपनी ही जिंदगी के सामने
पता नही कैसे लेकिन आज मैं हार गया हूँ
न जाने कब मेरी हार हो गयी
कब मेरी तकदीर मुझसे रूठ गयी
लेकिन सच में आज मैं हार गया ।। मैं हार चुका हूं।।

#alonesoul #socitypressure  #subconsiousmind #Hell #darkpoetry #darksoul #puresoul #goodbye
मैं हार गया 
अपने बनाये गए उन्हीं आदर्शों से
जो मैंने कभी अपने लिए बनाये थे
जिन आदर्शों के भरोसे जिंदगी काटने की सोची थी
मैं आज हार गया
अपनी ही नज़रों में गिर गया
अपने सपनों को टूटता हुआ देख कर
अपने भविष्य को बिखरा हुआ देख कर
उन अरमानों के बोझ तले दब गया हूँ मैं
अपने हौसलों को टूटता हुआ देखकर बिखर गया हूँ मैं
आज मैं सचमुच हार गया
मैं हार गया हूँ अपने उम्मीदों से
मैं हार गया हूँ अपने ख्वाहिशों से
हार हुई है मेरी अपने नज़रों के सामने
हारा हूँ मैं अपनी ही जिंदगी के सामने
पता नही कैसे लेकिन आज मैं हार गया हूँ
न जाने कब मेरी हार हो गयी
कब मेरी तकदीर मुझसे रूठ गयी
लेकिन सच में आज मैं हार गया ।। मैं हार चुका हूं।।

#alonesoul #socitypressure  #subconsiousmind #Hell #darkpoetry #darksoul #puresoul #goodbye