Nojoto: Largest Storytelling Platform

जल प्रलय के बीच भी खड़े हैं सीना तान कर प्रश्नचिन्

जल प्रलय के बीच भी
खड़े हैं सीना तान कर
प्रश्नचिन्ह पर नहीं
लगने दिया है जान पर

हैं मगर विरले ही
बेखुद धरा पर आजकल
अस्तित्व की लड़ते लड़ाई
खेल करके जान पर

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #अस्तित्व