वे निकल पड़े हैं पूरे देश में सैनीटाइजर रिंग करने को,, आप चितमन लगा दो जनता कर्फ्यू के पालन करने को। 5:05 पर होने वाली है ये ध्वनि पूरे वायुमंडल में कंपन कर देगी,, आप को घर पर बैठे-बैठे ही इस नेक काम में भागीदार बना देगी। सियासती खेल बहुत हुए। हम टुकड़ो में बहुत बटे,, ये जो हम एक साथ खड़े हैं। ये इंसानियत का पैगाम बना देंगी। वो बॉर्डर पर अपनी जान दे देते हैं... देश के लिए तो सोचो अब ये क्या से क्या कर लेंगें,, ये तो देश के अंदर की बात हैं ये तो वायरस की भी जान ले लेंगे। Proud to be a Indian Air Force and Indians Please part of this humility. #india #indianarmy #indianairforce #inspiration #motivationalquotes #yqdidi #yqbaba #shubhamhirode