जीवन में कितनी अहमियत मिठास की दही मैं होती जब खटास और जब चीनी पड़ती तब होती उसमें मिठास कहीं गायब हो जाती खटास मिठास से दही और चीनी का बनता मेल इसी को कहते हैं तालमेल वैसे ही रिश्तो में आ जाये खटास रिश्ते बिखर जाते मिठास आ जाएं तो रिश्ते और संवर जाते जीवन भी ऐसा ही है ना ज्यादा मिठास ना ज्यादा खटास दोनों का तालमेल ही जीवन का होना साक्षात #life #lovequotesbysrilathalion #lifelessons #motivationtime #firstquote2020 #lifeisamixture #lifeexperience #lifeadvice