#OpenPoetry कुछ राज हैं जो उनसे हम कह नहीं सकते दु:ख क्या बताये उन्हें, वो सह नहीं सकते छोड़ कर जाना हैं उन्हें, बहुत मजबूरी हैं मुझे भी पता हैं, वो मेरे बगैर रह नहीं सकते अन्जान हैं वो, खुदा से बस मुझे मांग रहा हैं वो छीन रहें हैं मुझे उससे, वो अब दें नहीं सकते आता हूँ खुदा तेरे पास, बस मेरी दुआ कबूल कर लो मुझ-सा कोई दे देना उसे, रोते हुये उसे देख नहीं सकते © आंजनेय अंजुल #OpenPoetryChallenge #OpenPoetry #आंजनेय_अंजुल #NojotoNews #NojotoHindi