Nojoto: Largest Storytelling Platform

तलाश करती हूं खुद को उसकी गहरी आंखों में कहीं छुपा

तलाश करती हूं खुद को उसकी गहरी आंखों में
कहीं छुपा हुआ सा मासूम इश्क दिखाई देता है खिड़की से बाहर बारिश हो रही
मन बुन रहा प्रेम कविताएं,,,,,,,,,,,,

खाली-खाली से दिन है
बैठे हैं फुर्सत में मौसम का आनंद ले रहे,,,,,,,

चहक जाता है मन जब मौसम करवट लेता है
जैसे भीग रहा हो वो भी प्रेम की बारिश में,,,,,,,,
तलाश करती हूं खुद को उसकी गहरी आंखों में
कहीं छुपा हुआ सा मासूम इश्क दिखाई देता है खिड़की से बाहर बारिश हो रही
मन बुन रहा प्रेम कविताएं,,,,,,,,,,,,

खाली-खाली से दिन है
बैठे हैं फुर्सत में मौसम का आनंद ले रहे,,,,,,,

चहक जाता है मन जब मौसम करवट लेता है
जैसे भीग रहा हो वो भी प्रेम की बारिश में,,,,,,,,
vandana6771

Vandana

New Creator