Nojoto: Largest Storytelling Platform

*किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन

*किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन   टिकैत पार्टी  ने बुलंद की आवाज़*


टाण्डा अम्बेडकरनगर। जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत पार्टी का  धरना फतेहपुर हाईवे पुल के नीचे बहलोलपुर मे जारी रहा। जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज। किसान यूनियन ने  एनएच 233 से प्रभावित 43 ग्रामों के किसान जो बीते 2 से 3 साल से परेशान हैं। कई बार लड़ाई लड़ने के बाद बसखारी रोड हिंदुस्तान मैरिज हॉल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ था कि 43 ग्रामों के किसानों को प्रत्येक गाटे में सहखातेदार 0.0 510 हेक्टेयर आवासीय दर से दिया जाएगा। लेकिन उसका पालन आज तक नहीं हो पाया । दूसरा मुद्दा तीन-तीन बार जमीन गजट की गई तमाम किसानों की जमीन अधिग्रहण हो चुकी है लेकिन गजट में उनका नाम नहीं आया। तीसरा मुद्दा गजट 10 जनवरी 2021 को हुआ आज तक किसानों को उसका बजट बना करके पैसा नहीं मिल पाया ।चौथा जिले में किसानों को मजदूरों को बिजली फ्री मिलनी चाहिए वह बिजली बकाया मुक्त किया जाए। पांचवा मुद्दा जिले में किसान को खाद एवं बीज भी समय-समय से उपलब्ध कराया जाए ।गेहूं क्रय समय से सुनिश्चित किया जाए और असमय बारिश से  हुई फसलों के  हुए नुकसान की  छतपूर्ति कराई जाए ।इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक धरना 20 मार्च 2023 से शुरू होकर आज दूसरा दिन धरना जारी है।धरने में जिलाध्यक्ष विनय वर्मा,जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम राम ,तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार बर्मा,तहसील उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार वर्मा
राम जनम वर्मा ,त्रिभुवन मौर्य, देवी प्रसाद वर्मा, कपिल देव, शहंशाह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे

©राजा पत्रकार #किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन   टिकैत पार्टी  ने बुलंद की आवाज़


टाण्डा अम्बेडकरनगर। जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत पार्टी का  धरना फतेहपुर हाईवे पुल के नीचे बहलोलपुर मे जारी रहा। जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज। किसान यूनियन ने  एनएच 233 से प्रभावित 43 ग्रामों के किसान जो बीते 2 से 3 साल से परेशान हैं। कई बार लड़ाई लड़ने के बाद बसखारी रोड हिंदुस्तान मैरिज हॉल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ था कि 43 ग्रामों के किसानों को प्रत्येक गाटे में सहखातेदार 0.0 510 हेक्टेयर आवासीय दर से दिया जाएगा। लेकिन उसका पालन आज तक नहीं हो पाया । दूसरा मुद्दा तीन-तीन बार जमीन गजट की गई तमाम किसानों की जमीन अधिग्रहण हो चुकी है लेकिन गजट में उनका नाम नहीं आया। तीसरा मुद्दा गजट 10 जनवरी 2021 को हुआ आज तक किसानों को उसका बजट बना करके पैसा नहीं मिल पाया ।चौथा जिले में किसानों को मजदूरों को बिजली फ्री मिलनी चाहिए वह बिजली बकाया मुक्त किया जाए। पांचवा मुद्दा जिले में किसान को खाद एवं बीज भी समय-समय से उपलब्ध कराया जाए ।गेहूं क्रय समय से सुनिश्चित किया जाए और असमय बारिश से  हुई फसलों के  हुए नुकसान की  छतपूर्ति कराई जाए ।इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक धरना 20 मार्च 2023 से शुरू होकर आज दूसरा दिन धरना जारी है।धरने में जिलाध्यक्ष विनय वर्मा,जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम राम ,तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार बर्मा,तहसील उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार वर्मा
राम जनम वर्मा ,त्रिभुवन मौर्य, देवी प्रसाद वर्मा, कपिल देव, शहंशाह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे
*किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन   टिकैत पार्टी  ने बुलंद की आवाज़*


टाण्डा अम्बेडकरनगर। जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत पार्टी का  धरना फतेहपुर हाईवे पुल के नीचे बहलोलपुर मे जारी रहा। जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज। किसान यूनियन ने  एनएच 233 से प्रभावित 43 ग्रामों के किसान जो बीते 2 से 3 साल से परेशान हैं। कई बार लड़ाई लड़ने के बाद बसखारी रोड हिंदुस्तान मैरिज हॉल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ था कि 43 ग्रामों के किसानों को प्रत्येक गाटे में सहखातेदार 0.0 510 हेक्टेयर आवासीय दर से दिया जाएगा। लेकिन उसका पालन आज तक नहीं हो पाया । दूसरा मुद्दा तीन-तीन बार जमीन गजट की गई तमाम किसानों की जमीन अधिग्रहण हो चुकी है लेकिन गजट में उनका नाम नहीं आया। तीसरा मुद्दा गजट 10 जनवरी 2021 को हुआ आज तक किसानों को उसका बजट बना करके पैसा नहीं मिल पाया ।चौथा जिले में किसानों को मजदूरों को बिजली फ्री मिलनी चाहिए वह बिजली बकाया मुक्त किया जाए। पांचवा मुद्दा जिले में किसान को खाद एवं बीज भी समय-समय से उपलब्ध कराया जाए ।गेहूं क्रय समय से सुनिश्चित किया जाए और असमय बारिश से  हुई फसलों के  हुए नुकसान की  छतपूर्ति कराई जाए ।इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक धरना 20 मार्च 2023 से शुरू होकर आज दूसरा दिन धरना जारी है।धरने में जिलाध्यक्ष विनय वर्मा,जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम राम ,तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार बर्मा,तहसील उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार वर्मा
राम जनम वर्मा ,त्रिभुवन मौर्य, देवी प्रसाद वर्मा, कपिल देव, शहंशाह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे

©राजा पत्रकार #किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन   टिकैत पार्टी  ने बुलंद की आवाज़


टाण्डा अम्बेडकरनगर। जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत पार्टी का  धरना फतेहपुर हाईवे पुल के नीचे बहलोलपुर मे जारी रहा। जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज। किसान यूनियन ने  एनएच 233 से प्रभावित 43 ग्रामों के किसान जो बीते 2 से 3 साल से परेशान हैं। कई बार लड़ाई लड़ने के बाद बसखारी रोड हिंदुस्तान मैरिज हॉल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ था कि 43 ग्रामों के किसानों को प्रत्येक गाटे में सहखातेदार 0.0 510 हेक्टेयर आवासीय दर से दिया जाएगा। लेकिन उसका पालन आज तक नहीं हो पाया । दूसरा मुद्दा तीन-तीन बार जमीन गजट की गई तमाम किसानों की जमीन अधिग्रहण हो चुकी है लेकिन गजट में उनका नाम नहीं आया। तीसरा मुद्दा गजट 10 जनवरी 2021 को हुआ आज तक किसानों को उसका बजट बना करके पैसा नहीं मिल पाया ।चौथा जिले में किसानों को मजदूरों को बिजली फ्री मिलनी चाहिए वह बिजली बकाया मुक्त किया जाए। पांचवा मुद्दा जिले में किसान को खाद एवं बीज भी समय-समय से उपलब्ध कराया जाए ।गेहूं क्रय समय से सुनिश्चित किया जाए और असमय बारिश से  हुई फसलों के  हुए नुकसान की  छतपूर्ति कराई जाए ।इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक धरना 20 मार्च 2023 से शुरू होकर आज दूसरा दिन धरना जारी है।धरने में जिलाध्यक्ष विनय वर्मा,जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम राम ,तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार बर्मा,तहसील उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार वर्मा
राम जनम वर्मा ,त्रिभुवन मौर्य, देवी प्रसाद वर्मा, कपिल देव, शहंशाह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे