Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूरज की तपिश हो जाए मीठी चाँदनी जब तक और कुहा जब क

सूरज की तपिश हो जाए मीठी चाँदनी जब तक
और कुहा जब कतरा कतरा रंग धूप के ओढ़ चले
मौसम हो झम झम बारिश का या फिर सावन झूम मिले
पतझर में पत्ते चरमर कर सर सर सर सर हवा चले
या फिर मीठे नयन खोलकर उन्मादिनी मधुऋतु खिले
दिल में सूरज, आँखों में चाँद, बाहों में आसमान लिए चलना
रुक न जाए हमपरवाज़ कोई आसमानी राह में थककर
अपने पंखों पर सबकी थोड़ी थोड़ी उड़ान लिए चलना

 #toyou #yqlove #yqlife #yqfriendship #yqcompanionship #yqflight
सूरज की तपिश हो जाए मीठी चाँदनी जब तक
और कुहा जब कतरा कतरा रंग धूप के ओढ़ चले
मौसम हो झम झम बारिश का या फिर सावन झूम मिले
पतझर में पत्ते चरमर कर सर सर सर सर हवा चले
या फिर मीठे नयन खोलकर उन्मादिनी मधुऋतु खिले
दिल में सूरज, आँखों में चाँद, बाहों में आसमान लिए चलना
रुक न जाए हमपरवाज़ कोई आसमानी राह में थककर
अपने पंखों पर सबकी थोड़ी थोड़ी उड़ान लिए चलना

 #toyou #yqlove #yqlife #yqfriendship #yqcompanionship #yqflight