मुझे दुनिया में आने से पहले मारने का सोचो मत मुझे बोझ,दुर्भाग्य समझो मत मैं भी ईश्वर की बनाई संतान हूँ मुझे अपने से अलग समझो मत मैं सबल,आत्मनिर्भर बनूँगी मुझे बेटों से कम समझो मत मैं तुम्हारे घर को स्वर्ग बनाऊंगी मुझे कचरे में फेको मत मैं बेटी हूँ, बेटे का भी फर्ज निभाऊंगी खुद को साबित करने के मौके छीनो मत क्या बिगाड़ा है मैंने सबका,क्यों समझते हैं अभिशाप मुझे मेरे बगैर इस सृष्टि के बारे में सोचो मत मुझे प्यार दो,दुलार दो हे माँ- पिता आसमान छू कर दिखाउंगी जमीन में दफन करो मत #बेटी #प्यार #समर्थन #daughter's day #nojotohindi #nojoti