Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी बन्द कमरे के कोने जैसा हो गया हूँ कभी कभी मै

किसी बन्द कमरे के कोने जैसा हो गया हूँ
कभी कभी  मैं होकर भी ना होने जैसा हो गया हूं 


बड़ी इजाद से रखता हूं मुस्कुराहट लबो पर रोककर
मगर क्या कहूं
कि दुखते दिल से अब खिलौने जैसा हो गया हूँ

हाँ मेरे किरदार में समझदारी की चमक है तो नही मगर जनाब
 लोग कहते है कि घड़े पीतल में मैं खरे सोने जैसा हो गया हूँ 

तमाम ए चीज़ मैने कर ली है मुकरर जीने के लिए
मगर जनाब
मैं सभी कुछ पाकर भी खुद को खोने जैसा हो गया हूँ

किसी बन्द कमरे के कोने जैसा हो गया हूँ
कभी कभी मैं होकर भी ना होने जैसा हो गया हूं !

:अविका राठी(PearlikA) #depression ##aamil qureshi##Lipsita palae
किसी बन्द कमरे के कोने जैसा हो गया हूँ
कभी कभी  मैं होकर भी ना होने जैसा हो गया हूं 


बड़ी इजाद से रखता हूं मुस्कुराहट लबो पर रोककर
मगर क्या कहूं
कि दुखते दिल से अब खिलौने जैसा हो गया हूँ

हाँ मेरे किरदार में समझदारी की चमक है तो नही मगर जनाब
 लोग कहते है कि घड़े पीतल में मैं खरे सोने जैसा हो गया हूँ 

तमाम ए चीज़ मैने कर ली है मुकरर जीने के लिए
मगर जनाब
मैं सभी कुछ पाकर भी खुद को खोने जैसा हो गया हूँ

किसी बन्द कमरे के कोने जैसा हो गया हूँ
कभी कभी मैं होकर भी ना होने जैसा हो गया हूं !

:अविका राठी(PearlikA) #depression ##aamil qureshi##Lipsita palae
pearlika8297

pearlikA

New Creator