वो मुझसे मेरी औकात पूँछता है प्यार तो करता है मगर मेरी जात पूछता है, किया तो था वादा उम्रभर साथ देने का कैसे छुड़ाए अब हाँथ पूछता है, पता तो उसे भी है कि किस दौर से गुजर रही जिन्दगी मेरी मगर अन्जान की तरह वह मेरा हालात पूछता है, खबर तो है उसे कि किस हद तक चाहता हू उसे मगर उसके लिए क्या है मेरे जज्बात पूछता है, और वो जो बिन कहे ही समझ लेता था सबकुछ आज मुझसे एक एक बात पूछता है। प्यार तो करता है मगर.... #pyar_tokrta_hmgr_jatpunchhtah #love_sad #broken_poetry