Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो एक बात सुनानी है जो थोडी सी पुरानी है पहली बा

सुनो एक बात सुनानी है
जो थोडी सी पुरानी है
पहली बार मिले थे 
जब कि कहानी है

वो हसना गाना खेल खिलाना
वो आँख मिचौली की
अपनी कहानी है

जो बाग पुष्प के उपवन मे
उडे तितली प्यारी है

मोसम भी है सुहाना
बारिश भी आ रही है

सुनो ईक बात बतानी है
ये मोसम की शैतानी है

कही हवाऔ मे रूनझून है
कही फिजाऔ मे खुमारी है

कही फूल भी लहराते है
कही लताएँ भी ईठलाती है

कही शोर मे नटखट हंसी
क्यो गुम सी हो जाती है

एक तुम्हारी चंचलता है
तो भोले दिल को भाती है

कितना आनंद उस पल मे
जब जल अटखेली करता हो जल से

ये बाते कुछ रोज पुरानी है
सुनो आदते तुम्हारी भी थोडी सी शैतानी है
सुनो एक बात सुनानी है
जो थोडी सी पुरानी है
पहली बार मिले थे 
जब कि कहानी है

वो हसना गाना खेल खिलाना
वो आँख मिचौली की
अपनी कहानी है

जो बाग पुष्प के उपवन मे
उडे तितली प्यारी है

मोसम भी है सुहाना
बारिश भी आ रही है

सुनो ईक बात बतानी है
ये मोसम की शैतानी है

कही हवाऔ मे रूनझून है
कही फिजाऔ मे खुमारी है

कही फूल भी लहराते है
कही लताएँ भी ईठलाती है

कही शोर मे नटखट हंसी
क्यो गुम सी हो जाती है

एक तुम्हारी चंचलता है
तो भोले दिल को भाती है

कितना आनंद उस पल मे
जब जल अटखेली करता हो जल से

ये बाते कुछ रोज पुरानी है
सुनो आदते तुम्हारी भी थोडी सी शैतानी है
avthebreathless6224

Ek jikr Av

New Creator