Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे गर्व है कि मैं हिमाचल प्रदेश का रहने वाला हूं

मुझे गर्व है कि मैं हिमाचल प्रदेश का रहने वाला हूं
यहाँ पर वर्फ़ की चादर भी दिलों से ज्यादा सफ़ेद होती है
पहाड़ों की ऊँचाई सपनों से ज्यादा ऊँची होती है
नदियों का ठंडा पानी, देवदार के पेड़ों की ठंडी हवाएं थोड़ा और जीने का एहसास दिलाती है
इस पावन जमीं पर अनेकों देवी देवताओं का वास है
इन्हीं से हमारे सफल जीवन की आस है
हमें इंसानों से ज्यादा अकेले बैठकर पक्षियों के मधुर राग सुनना अच्छा लगता है
हम हिमाचली है जनाब हमें यहीं रहना अच्छा लगता है।

©Pankaj Bhardwaj
  मैं हिमाचली हूं
#Himachal #him #pahad #pahadi #pahadiwriter

मैं हिमाचली हूं #Himachal #him #pahad #pahadi #pahadiwriter

27 Views