एक बार जंगल का राजा शेर बहुत बीमार हो गया। उसे लगा कि अब वो नही बचेगा। तभी उसने एक बंदर को अपना उत्तराधिकारी बना दिया। फिर एक दिन एक बकरी अपनी समस्या लेकर बंदर के पास पहुँची। समस्या सुनने के बाद बन्दर एक डाल से दूसरी डाल पर कूदने लगा, करीब एक घंटे तक कूदा फांदी करने के बाद बन्दर नीचे आया। तब बकरी ने पूछा- राजा जी इससे मेरी समस्या कैसे हल होगी? बन्दर- हां समस्या तो हल नही होगी, लेकिन मेरे प्रयासो में कोई कमी हो तो बताओ। ©Vishnu #प्रयासों में कमी