Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोहरी देश का प्रथम त्योहार कहलाता है, वर्ष शुरू हो

लोहरी देश का प्रथम त्योहार कहलाता है,
वर्ष शुरू होते ही सबसे पहले यह आता है।
शीत काल के जाने की बात समझाता है,
वसंत ऋतु के आगमन का संदेशा लाता है।
पंजाबियों का यह विशेष रूप से भाता है।
वैसे तो आजकल हर कोई इसे मनाता है। 
मूंगफली रेवड़ी लोहड़ी की अग्नि में चढ़ाता है,
सब को गले लग कर बधाइयाँ देता हैं। 
अच्छे से हो जाए कटाई बुआई किसान चाहता है,
नचाकर और नाच कर भंगड़ा पाले गाता है ।

©SumitGaurav2005
  #HappyLohri #Lohri2023  #Lohri #IndianFestival #Festival #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana #nojototrending #viral