Nojoto: Largest Storytelling Platform

गिर कर सम्भला और सम्भाला जा सकता है पर गिरकर चूर ह

गिर कर सम्भला और सम्भाला जा सकता है
पर गिरकर चूर होकर बिखर जाए उसका क्या?

कोयले की खान मे से एक हीरा चुना था 
पर क्या पता था कि हीरा भी कोयला निकलेगा  

एक को जरूरत से ज्यादा प्यार किया था 
एक पर जरूरत से ज्यादा विश्वास किया था 

ना प्यार ही रहा कायम और ना विश्वास रहा 
ज़ख्म दवा से भर जाता, पर दवा ही ज़ख्म हुई

रिया के ज़माने में राधा को ढ़ूढ़ने निकला था 
मतलबी दुनिया मे बेमतलब को ढूंढने निकला था 

सबसे हारा हुआ आता था तेरे से जीत जाता था 
अब तुझसे ही हार गया तो मैं अब जाऊँ कहा 

बेगानी जिंदगी में #Rahi दीवाना बना खुशी से घूम रहा था 
जिनकी कोई मंजिल ही नहीं थी उनकी मंजिल ढूँढ रहा था 

जिनकी प्यास नाले से बुझ गई उनको समुद्र दिखाया 
क्या पाया तूने? मैंने क्या पाया? विश्वासघात 

अंधेरे के शौकीनों को चिरागों का सहारा क्या?
लाख चिराग जलाओ उनको अमावस ही होना है 

आज अधूरा कल पूरा फिर अधूरा ही होना है 
ये चांद है, आज ईद तो कल करवाचौथ का होना है 

मैं घाट पर बैठा, तन्हा निहारूं चांद को कब तक 
बेवफ़ा दुनिया मे नफा की तलाश मे तन्हा ही रहना है.. #Heart #RahiChauhan #dilsediltak #baagijazbaat #emotions #waitingforyou #lovebeat #Love #broken_heart#miss
गिर कर सम्भला और सम्भाला जा सकता है
पर गिरकर चूर होकर बिखर जाए उसका क्या?

कोयले की खान मे से एक हीरा चुना था 
पर क्या पता था कि हीरा भी कोयला निकलेगा  

एक को जरूरत से ज्यादा प्यार किया था 
एक पर जरूरत से ज्यादा विश्वास किया था 

ना प्यार ही रहा कायम और ना विश्वास रहा 
ज़ख्म दवा से भर जाता, पर दवा ही ज़ख्म हुई

रिया के ज़माने में राधा को ढ़ूढ़ने निकला था 
मतलबी दुनिया मे बेमतलब को ढूंढने निकला था 

सबसे हारा हुआ आता था तेरे से जीत जाता था 
अब तुझसे ही हार गया तो मैं अब जाऊँ कहा 

बेगानी जिंदगी में #Rahi दीवाना बना खुशी से घूम रहा था 
जिनकी कोई मंजिल ही नहीं थी उनकी मंजिल ढूँढ रहा था 

जिनकी प्यास नाले से बुझ गई उनको समुद्र दिखाया 
क्या पाया तूने? मैंने क्या पाया? विश्वासघात 

अंधेरे के शौकीनों को चिरागों का सहारा क्या?
लाख चिराग जलाओ उनको अमावस ही होना है 

आज अधूरा कल पूरा फिर अधूरा ही होना है 
ये चांद है, आज ईद तो कल करवाचौथ का होना है 

मैं घाट पर बैठा, तन्हा निहारूं चांद को कब तक 
बेवफ़ा दुनिया मे नफा की तलाश मे तन्हा ही रहना है.. #Heart #RahiChauhan #dilsediltak #baagijazbaat #emotions #waitingforyou #lovebeat #Love #broken_heart#miss
rohitchauhan6610

Rahi Chauhan

New Creator