उनकी याद बेसहारों का सहारा,होती हैं यादें, दूरियों को भी मिटा देती हैं यादें दिल की बेचैनियों का इलाज होती हैं यादें, दिल का सुकून ओ क़रार होती हैं यादें बेतकल्लुफ़ हो जाते हैं आप यादों में, जिसे चाहो उसका दीदार करा देती हैं यादें कभी रुलाती, कभी हंसाती हैं यादें, कभी बेइंतेहा मोहब्बत दिलाती हैं यादें बच नहीं सकते हैं आप यादों से, ना चाहो तब भी आ जाती हैं यादें। ©Nritya Gopal Memories remains forever. #PoetInYou#unkiyaad