मेरी दुआ मेरी दुआ स्वीकारो हे ईश्वर भक्त और ईश संग रहें परस्पर। ईश की कृपा पर भक्त हैं निर्भर ईश की कृपा बिन जीवन ये पतझर। आयी है भक्तों पर संकट हे करुणाकर जीवन को चिर कर,संकट के तम हर। ईश ही पर्याय हैं, भक्तों की भक्ति के भक्त हैं प्यासे तो ईश्वर शीत निर्झर। ©Rituraj Papnai #मेरी_दुआ #PoetInYou