ऐसे हैं हम, साथ साथ, जैसे हवा के संग खुशबू, कर रही हो, कोई बात तुम गुलाब की तरह, महकती हो, ओ मेरी जानाँ मैं हवा बन, घुल जाऊँगा, यूँ तेरे साथ ऐसे हैं हम, साथ साथ 🎸🎶 तन्हॉं कभी, ना रहने दूँगा मैं, ओ यारा तुम्हें हर पल, हर घड़ी, दिन हो या रात दूरियाँ क्या कर सकेंगी, हम को यूँ जुदा दिल में मेरे, जो धड़कती हो, तुम पास पास ऐसे हैं हम, साथ साथ 🎸🎶 एहसास तेरा, चलता रहे यूँही, ओ मेरे यारा जैसे सागर में लहरों का, हो ना कोई पार टकरा के साहिल से, आ जाती हैं वो वापिस दिल में यूँ इश्क का मेरे, उठ रहा है ये खुमार ऐसे हैं हम, साथ साथ 🎸🎶 जिस राह हम खड़े हैं, कदम तो यूँ मिल रहे हैं मिल जाएँगे भी रास्ते, हाँ बन जाएगी ये बात बस कुछ कदम यूँही, संग चलना है हम को हम पा लेंगे मंज़िलें भी, ले के हाथों में हाथ ऐसे हैं हम, साथ साथ 🎸🎶 Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐ Pic : Designed by me 🙆🏻♂️😛🙈 Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻♂️ #anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #yqshayari #manzil #sathsath