ज़िन्दगी चल रही है अभी साँसों की कमी तो नहीं है रुकने की कोशिश तो की थी साँसों ने पर अभी थमी तो नहीं है ले जा रहे कदम भी रुके ना उनके शमशान से आसमां तक का था सफर पर पाँव थके ना उनके आज इस कदर टूटे है पहले कभी इतना टूटे ना थे काबू सब्र सब टूट गया खुद पर मेरा आँसु भी इस कदर छुटे इस बार पहले कभी इतना छुटे ना थे ।।। ©Ravinder Sharma ❤️❤️😍 zindagi 😍❤️❤️ #cleanhimalayas follow on Instagram : https://instagram.com/shayar_lyricist?igshid=7pe3iez65uv7 follow on Instagram : https://instagram.com/sharmaravinder007?igshid=flm2tggbpq4j Follow on Facebook: